हिसार:डीसी के निर्देशों पर घोड़ा फार्म रोड पर शुरू हुआ काम,धीमी गति से संतुष्ट नहीं क्षेत्रवासी
- Admin Admin
- Nov 20, 2024
समस्या का हल करवाने की मांग पर घोड़ा फार्म रोड क्षेत्रवासियों का धरना लगातार जारी
हिसार, 20 नवंबर (हि.स.)। पिछले लंबे समय से रोड न बनने की वजह से परेशानी झेल रहे घोड़ा फार्म रोड क्षेत्र के निवासियों का धरना लगातार जारी है। उनकी मांग है कि क्षेत्र की टूटी सड़कों को ठीक किया जाए और विभाग की ओर से डाली गई पाइपों को हटवाकर रास्ता व सड़कें दुुरूस्त की जाएं। उपायुक्त को ज्ञापन देने व उपायुक्त के निर्देशों के बाद जनस्वास्थ्य विभाग ने काम शुरू करवा दिया है लेकिन काम की गति काफी धीमी है। सड़कें व रास्ते दुरूस्त करवाने व पाइपें हटवाने की मांग पर क्षेत्रवासियों का धरना बुधवार को भी जारी रहा।
घोड़ा फार्म रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान वीरेन्द्र नरवाल ने बुधवार को कहा कि उन्होंने तीन माह तक परेशानी झेलने के बाद धरना देने जैसा कदम उठाया है। इससे पहले वे जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास चक्कर काट रहे थे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। सोमवार को क्षेत्रवासी एकत्रित होकर उपायुक्त अनीश यादव से मिले और उपायुक्त ने जनस्वाथ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को पाइपें हटवाने व कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए, उसके बाद विभाग के अधिकारियों की आंख खुली और उन्होंने अगले दिन जेसीबी भेजकर काम शुरू करवाया।
वीरेन्द्र नरवाल ने कहा कि विभाग ने काम शुरू कर दिया है लेकिन गति काफी धीमी है। इसके चलते काम पूरा न होने तक क्षेत्रवासियों का धरना जारी रहेगा। धरने के पांचवे दिन क्षेत्रवासियों ने मांग की कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण होना चाहिए नहीं तो उसके बाद ठोस कदम उठाया जाएगा, जिसका जिम्मेदार संबंधित विभाग होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर