राइजिंग राजस्थान के चलते टोंक रोड पर जेडीए की कार्रवाई, हटाए अस्थाई अतिक्रमण
- Admin Admin
- Nov 30, 2024
जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। राइजिंग राजस्थान के चलते शनिवार को जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने टोंक रोड पर अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।
प्रवर्तन शाखा के अनुसार जोन-8 और 9 सुओमोटो के तहत टोंक रोड़ सांगानेर पुलिया से लेकर सीतापुरा फ्लाई ओवर तक करीब 8 किलाेमीटर तक दोनो तरफ सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। वहीं जोन-5 निर्माण नगर भूखण्ड संख्या-एबी-395 में सैटबैक कवर कर लगे अवैध टीनशेड़ को हटाया गया। टोंक रोड सांगानेर पुलिया से लेकर सीतापुरा फ्लाई ओवर तक करीब 8 किमी तक रोड सीमा के दोनों तरफ करीब 60 स्थानों पर अवैध रूप से लोहे के एंगल, टीनशेड़, केबिन, टेबिल, कुर्सियां, तिरपाल, थड़ी, ठेलें, होडिंग साइन बोर्ड इत्यादि लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश