कास्मो हीरो। ने जम्मू में ऑल-न्यू डेस्टिनी 110 लॉन्च किया
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
जम्मू,4 दिसंबर (हि.स.)।
दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने स्थानीय डीलरशिप कास्मो हीरो से जम्मू में ऑल-न्यू डेस्टिनी 110 लॉन्च किया है। यह स्कूटर हीरो का स्कूटर-स्कूटर का हीरो के रूप में पेश किया गया है
शानदार माइलेज आसान राइडिंग बेहतरीन आराम और आकर्षक नियो-रेट्रो डिज़ाइन के साथ डेस्टिनी 110 110cc कम्यूटर स्कूटर सेगमैंट में एक नई पहचान स्थापित करने जा रहा ह। नया डेस्टिनी 110 परिवारों युवाओं कामकाजी लोगों और पहली बार स्कूटर खरीदने वालों सभी के लिए एक भरोसेमंद विकल्प माना जा रहा है। यह रोज़ाना की यात्रा वीकेंड राइडिंग और सामान ले जाने जैसी हर जरूरत के लिए उपयुक्त है
स्कूटर में 56.2 कि.मी. प्रति लीटर का सेगमेंट-लीडिंग माइलेज 785 सेगमैंट की सबसे लंबी सीट इंटीग्रेटेड बैकरेस्ट के साथ मजबूत मेटल बॉडी और आरामदायक लेगरूम दिया गया है। कम्पनी की ओर से बताया गया कि 110सीसी स्कूटर सेगमेंट देश का सबसे बड़ा और सबसे प्रतिस्पर्धी वर्ग है और नया डेस्टिनी 110 इस क्षेत्र में कंपनी की मौजूदगी को और मजबूत करेगा। इसे किफायती बहुउपयोगी और भरोसेमंद मोबिलिटी समाधान के रूप में विकसित किया गया है
जो रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। हीरो डेस्टिनी 110 की शुरूआती कीमत 72,000 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली तय की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



