जेडीए ने 30 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 6 अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
- Admin Admin
- Nov 13, 2024
जयपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। जेडीए द्वारा जोन-12 में निजी खातेदारी करीब 30 बीघा भूमि पर 6 नवीन अवैध कॉलोनियों को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया। जोन-4 में सरस्वती नगर भूखण्ड संख्या-3 के पास सवाई गैटोर में सरकारी आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-12 में स्थित ग्राम सिरसी में करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘राजविहार-प्रथम’’ के नाम से, गांव सिरसी में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘राजविहार-द्वितीय’’ के नाम से, गांव सिरसी में ही करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘राजविहार-तृतीय’’ के नाम से, गांव सिरसी में ही खसरा नंबर 513 करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, गांव सिरसी में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘हनुमान वाटिका’’ के नाम से और गांव सिवार में करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘शिवांचल विहार’’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
जोन-4 में स्थित सरस्वती नगर भूखण्ड संख्या-3 के पास सवाई गैटोर में आम रास्तें पर अवैध दीवार बनाकर अवरुद्ध किए गए रास्ते के अतिक्रमण को हटाकर आम रास्ते को खुलवाया गया। जोन-4 में स्थित मदर टैरेसा कॉलोनी में आवासीय भूखण्ड संख्या-25 में व्यावसायिक प्रयोजनार्थ अवैध रूप से टीनशेड का स्ट्रेक्चर खडाकर कबाड़ का गोदाम बनाकर व्यावसायिक गतिविधि का संचालन किए जाने की सूचना प्राप्त होने पर उसे ध्वस्त किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश