कानोता बांध के बहाव क्षेत्र से जेडीए ने हटाई मिट्टी

जयपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। जेडीए द्वारा जोन-11 में ग्राम चिरोटा में जेडीए की वेयर हाऊस योजना की भूमि में आ रहे अतिक्रमणों को हटवाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-10 में कानोता बांध के भराव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तीन दिन से जारी है। बुधवार को तीसरे दिन भी मिट्टी हटाने की कार्रवाई की गई। जेडीए ने यहां पर 15 सितम्बर को कार्रवाई शुरू की थी। माफियाओं ने यहां पर मिट्टी भरकर कैफे सहित अन्य निर्माण कर लिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर