जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने दौलतपुरा में अप्पू घर को किया सील

जयपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को दौलतपुरा थाने के सामने स्थित अप्पू घर को सील कर दिया है। इसके अलावा मुहाना में सरकारी आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जेडीए ने 17 साल पहले इंटरनेशनल एम्यूजमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को 300 एकड़ भूमि आवंटित की थी, ताकि वह एक मेगा टूरिज्म सिटी विकसित करे, लेकिन कंपनी आवंटन की शर्तों को पूरा करने में विफल रही, इस कारण जेडीए ने आवंटन निरस्त कर दिया और भूमि का कब्जा ले लिया। यहीं नहीं अप्पू घर के लिए आवंटित जमीन पर किसी अन्य कंपनी के बोर्ड लगे होने से भी सवाल उठ रहे थे , जिससे यह संदेह हुआ कि भूमि का कोई अवैध बेचान हुआ हो। जेडीए ने भूमि को बिना स्वीकृति के किसी अन्य कंपनी को सबलेट करने की अनुमति नहीं दी थी।

जेडीए महानिरीक्षक कैलाश विश्नोई ने बताया कि शनिवार को जोन-11 में स्थित ग्राम मुहाना, बड़ी की ढाणी, तहसील सांगानेर में खसरा नंबर 2680, 2684 गैर मुमकिन सरकारी आम रास्तें की भूमि परअतिक्रमण कर बनाए गए दीवार, टीनशेडनुमा दो कमरे सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। वहीं जोन -13 में स्थित दौलतपुरा थाने के सामने पूर्व में जेडीए द्वारा अप्पू घर का कब्जा लिया गया था। अप्पू घर में निर्मित भवन, कमरे इत्यादि को सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर धारा 34 (क) का नोटिस जारी कर शनिवार को उक्त अप्पू घर के प्रवेश द्वारों इत्यादि को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ताला सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर