आईओसी ने अटकाया जगतपुरा में 45 करोड की लागत से बन रही वाटर ड्रेनेज का काम

जयपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। जगतपुरा और उसके आस-पास के इलाके में रहने वाले लोगों को बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने ड्रेनेज लाइन डालने का काम शुरू किया था, लेकिन आईओसी ने इस काम में रोड़ा अटका दिया। ड्रेनेज लाइन डालने की अनुमति के लिए जेडीए कई बार आईओसी को पत्र लिख चुका है, लेकिन अभी तक परमिशन नहीं मिल पाई है। विशेष बात यह है कि वीआईटी रोड पर जेडीए ड्रेनेज लाइन डाल रहा है। एक तरफ के हिस्से में ड्रेनेज लाइन डाली जा चुकी है,लेकिन दूसरी तरफ से आईओसी की पाइप लाइन गुजर रही है। इस पाइप लाइन के चलते यहां पर सड़क का काम भी अधूरा पड़ा हुआ है।

डेडलाइन पूरी, तय समय से तीन माह का समय गुजरा, अभी और लगेगा 6 माह से अधिक का समय

जेडीए ने जगतपुरा, रामनगरिया, एसकेआईटी, सेंट्रल स्पाइन, ज्ञान विहार, वीआईटी सहित उसके आस-पास के इलाकों को बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए ड्रेनेज लाइन डालने का काम पिछले साल शुरू किया था जेडीए ड्रेनेज के इस काम पर करीब 45 करोड़ रुपए खर्च करेगा। जेडीए यहां पर करीब 17 किलाेमीटर लंबी ड्रेनेज बनाई जाएगी। जगतपुरा आरओबी से हाइटेंशन लाइन तक, 7 नवम्बर चौराहे से हाइटेंशन लाइन तक, एनआरआई चौराहे से हाइटेंशन लाइन तक, अक्षयपात्र चौराहे से हाइटेंशन लाइन तक ड्रेनेज लाइन बनाई जाएगी। इस काम को जून 2024 में पूरा करना था, लेकिन अभी तक 70 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है। इसके अलावा जेडीए जोन 11 में 9, जोन 6 में 25 और जोन 8 में 37 करोड़ रुपए की लागत से ड्रेनेज के काम किए जा रहे है।

वीआईटी रोड का भी अधूरा पड़ा निर्माण

आईओसी के चलते ही वीआईटी रोड का करीब 500 मीटर लम्बा हिस्से का काम अधूरा पड़ा हुआ है। अधूरा पड़े काम के चलते आए दिन हादसे होते रहते है। वीआईटी रोड पर पनोरमा के पास चार की जगह दो लेन रोड ही बनी है। बाकी दो लेन रोड का काम आईओसी की पाइप लाइन के चलते अटका हुआ है। काम करने की अनुमति मांगने पर आईओसी ने जेडीए से एक मोटी राशि की मांग कर डाली। जेडीए अधिकारियों का कहना है कि ड्रेनेज के काम की अनुमति मिलने के साथ ही सड़क के अधूरे निर्माण कार्य को भी पूरा कर लिया जाएगा। उस जगह पर डामर की जगह टाइल्स लगाकर सड़क बनाई जाएगी।

विशेष बात यह है कि जेडीए ड्रेनेज का काम करने वाली कम्पनी पर देरी के चलते करीब 45 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा चुका है और अब एक बार फिर से उस पर जुर्माना लगाने की तैयारी में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर