जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने 31 बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर

जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को 31 बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है।

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन-12 में स्थित ग्राम बेनाड़ दौलतपुरा में 80 बीघा और जोन-09 में स्थित ग्राम भटेसरी में गौ पुर्नवास हिंगोनिया गौशाला में करीब 1 बीघा सरकारी भूमि पर सरकारी भूमि पर टीनशेडनुमा अवैध निर्माण बाउण्ड्रीवाल, पशुओं का बाड़ा, मिट्टी की डोल बनाकर, लकडी की छडियां, झाडियां लगाकर, सीमेन्ट के पिल्लर गाड़कर, तारबंदी कर अवैध रूप से खेती की जा रही थी। जेडीए दस्ते ने इस अतिक्रमण को हटाया। उक्त अतिक्रमण मुक्त सरकारी भूमि की अनुमानित कीमत करीब 160 करोड़ रुपए है।

जोन-14 में स्थित ग्राम पाचुंडा, पदमपुरा रोड शिवदासपुरा, चाकसू में मंगलम् ग्रुप की एयरपोर्ट सिटी के सामने की करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘राधिका विहार’’ के नाम से,ग्राम वाटिका, चांदलाई रोड में करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘राधा विहार तृतीय’’ के नाम से और ग्राम जयसिंहपुरा उर्फ रूपवास में करीब 20 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘कृष्ण विहार विस्तार’’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर