जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने 100 करोड रुपये की 20 बीघा जमीन को करवाया अतिक्रमण मुक्त
- Admin Admin
- Apr 30, 2025

जयपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को कार्रवाई कर बदरवास में 20 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है। इस जमीन की कीमत करीब 100 रुपये आंकी जा रही है।
जेडीए महानिरीक्षक पुलिस ने बताया कि जोन-5 में स्थित ग्राम बदरवास रानी सती नगर में करीब 20 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर अवैध रूप से दीवार बनाकर, पार्किंग, तार फैसिंग कर, गेट लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। उक्त अतिक्रमण मुक्त भूमि की अनुमानित कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है।
जोन-10 में स्थित ईकोलोजिकल जोन ग्राम चावण्ड का मण्ड में करीब 500 मीटर नाले की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से 4 स्थानों पर पत्थरों की चारदीवारी, बाउण्ड्रीवाल, मकाननुमा ढांचा बनाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। जोन-07 में स्थित निवारू रोड पर व्यवसायिक प्रयोजनार्थ बनाए श्रीराम मैरिज गार्डन को न्यायालय के आदेश के बाद सील मुक्त किया गया था लेकिन कोर्ट के दिए गए टाइम में मैरिज गार्डन संचालक द्वारा नियमों की पालना नहीं किए जाने पर फिर से सील कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश