जयपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। पहाड़ों से आ रही सर्द हवाएं मैदानी इलाकों को ठंडा कर रही है। माउंट आबू का तापमान माइनस 3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के 17 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। राज्य में अगले 5 दिन मौसम शुष्क रहने और सर्दी से राहत नहीं मिलने की संभावना है। 32.2 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 14.1 डिग्री के साथ संगरिया की रात सबसे गर्म रही। जयपुर के दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 28.1 और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 5.3, नागौर का 5.5, लूणकरणसर का 6.2, सीकर में 6.8, दौसा और सिरोही में 7.1, जालोर में 7.2, बारां में 7.9, करौली का 8.2, चित्तौडग़ढ़ 8.3, चूरू का 8.4, अलवर का 8.6, पिलानी का 8.8, भीलवाड़ा में 8.9, अलवर में 8.6, पिलानी में 8.8, चित्तौडग़ढ़ में 8.3, उदयपुर में 9, वनस्थली का 9.1 और झुंझुनूं 9.5 सेल्सियस दर्ज हुआ। राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 05.0 से 13.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। जो कि सामान्य से लगभग 3-4 डिग्री कम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



