रामगढ़ : तीन महीने से लापता युवक का शव टुकड़ों में बरामद

हिरासत में आरोपीहत्या में प्रयुक्त हथियार जप्तपुलिस ने बरामद की लाश

अवैध संबंध के कारण हत्या होने का जताया जा रहा संदेह

रामगढ़, 12 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने रामगढ़ शहर के शिबू कॉलोनी नेहरू रोड से तीन महीने से लापता युवक का शव टुकड़ों में बरामद किया है। गुरुवार की देर रात पुलिस ने शव के टुकड़े हत्यारे के घर के समीप से ही बरामद किया। पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार भी किया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि फिलहाल यह शव तीन महीने से लापता सोनू कुमार राम की प्रतीत हो रही है। आधिकारिक पुष्टि फॉरेंसिक जांच के बाद ही होगी।

17 सितंबर से लापता था सोनू

रामगढ़ छावनी परिषद के स्टाफ क्वाटर में रहने वाला सोनू कुमार राम, पिता विजय राम विश्वकर्मा पूजा के दिन 17 सितंबर से लापता था। इस मामले में विजय राम के जरिए रामगढ़ थाने में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई गई थी। अपने बेटे को वापस लाने के लिए लोगों ने आंदोलन भी किया था। लेकिन सोनू का कोई पता नहीं चला था।

रंजीत सिंह के घर के पास ही मिला लास्ट लोकेशन

नेहरू रोड शिबू कॉलोनी के रहने वाले रंजीत सिंह उर्फ नाना भाई के घर के पास ही सोनू के मोबाइल का लास्ट लोकेशन पुलिस को मिला था। पिछले कई महीनों से पुलिस उसे तलाश रही थी। सोनू का कोई पता नहीं चला, तो घर वालों और मोहल्ले वालों पर पुलिस ने नजर दौड़ाई। इस दौरान जब रंजीत सिंह उर्फ़ नाना भाई से पूछताछ हुई तो वह टूट गया। उसने खुद पुलिस को वह जगह दिखाई जहां सोनू की हत्या की गई थी। साथ ही उसकी लाश के टुकड़े कर अलग-अलग ठिकानों पर फेंका गया था।

अवैध संबंध हो सकता है हत्या का कारण

सोनू कुमार राम की हत्या के पीछे का कारण अवैध संबंध हो सकता है। पुलिस हत्यारे से इस मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस को कुछ संकेत भी मिले हैं। हत्यारे के परिवार वालों से भी पूछताछ हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर