असम विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर फैसला राहुल गांधी नहीं, गौरव गोगोई लेंगे

गुवाहाटी, 03 दिसंबर (हि.स.)। 2026 के असम विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन की तस्वीर अब भी साफ नहीं हो पाई है। मंगलवार को नई दिल्ली में राहुल गांधी की मौजूदगी में असम प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई, लेकिन गठबंधन पर कोई औपचारिक चर्चा नहीं की गई।

कांग्रेस पार्टी के विश्वस्त सूत्रों ने बुधवार काे बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व ने गठबंधन से जुड़े निर्णय लेने की जिम्मेदारी असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई को सौंप दी। राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि उन्हें भेजे गए प्रस्ताव पर शीर्ष नेतृत्व विचार करेगा और उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई, पूर्व अध्यक्ष भूपेन बोरा, सांसद रकीबुल हुसैन और प्रद्युत बरदलै मौजूद थे। इसके साथ लाेकसभा सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल भी बैठक में शामिल हुए।

हालांकि गौरव गोगोई ने गठबंधन को लेकर कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की है। चुनाव में केवल तीन माह शेष रहते हुए भी कांग्रेस ने अन्य विपक्षी दलों के साथ संभावित गठबंधन की रूपरेखा तय नहीं की है, न ही चुनावी रणनीति को लेकर कोई दिशा स्पष्ट की है।

जबकि सत्तारूढ़ भाजपा प्रत्येक बूथ स्तर पर अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर चुकी है, कांग्रेस अब भी यह तय नहीं कर पाई है कि वह सहयोगी दलों के साथ गठबंधन करेगी या नहीं। सीट बंटवारे को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे विपक्षी खेमे की तैयारी प्रभावित हो रही है।

ऐसे हालात में 2026 के चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन बनाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य साबित हो सकता है। इसी बीच एआईयूडीएफ ने कांग्रेस के इस अनिर्णय पर तीखी टिप्पणी की है और यह सवाल भी उठाया है कि अखिल गोगोई इस संभावित गठबंधन में शामिल हैं या नहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर