एचईसी में कामगारों की पीड़ा असहनीय : लीलाधर

रांची, 19 जनवरी (हि.स.)। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन (इंटक) की ओर से सोमवार को धुर्वा में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में यूनियन के महामंत्री सह इंटक के राष्ट्रीय संगठन सचिव लीलाधर सिंह ने कहा कि एचईसी के कामगार आज गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं और यूनियन उनकी पीड़ा को पूरी तरह महसूस करती है। उन्होंने कहा कि अनियमित समय पर वेतन भुगतान, वह भी आधे महीने का वेतन, भविष्य निधि से ऋण में परेशानी, प्लांट में कैंटीन सुविधा का बंद होना, गंदे शौचालय, पीने के पानी की कमी, पे-स्लिप नहीं मिलना और क्वार्टर को दीर्घकालिक लीज पर लेने के बाद नियमितीकरण नहीं होना जैसे मुद्दे कामगारों के लिए असहनीय बन चुके हैं। त्रिपक्षीय समझौते के कई बिंदुओं को प्रबंधन द्वारा एकतरफा रद्द या लंबित रखना भी चिंता का विषय है। बैठक की अध्यक्षता यूनियन उपाध्यक्ष गिरीश कुमार चौहान ने की।

बैठक में राजेंद्र कांत महतो, भोला साव, दिलीप, राममोहन बैठा, जगन्नाथ राम, धनंजय श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर