रामगढ़ में कुजू ओपी को मिलेगा अपना सरकारी भवन

रामगढ़, 12 दिसंबर (हि.स.)। आज़ादी के 78 वर्ष बाद आखिरकार रामगढ़ जिले का कुजू ओपी अपने स्वयं के सरकारी भवन में स्थापित होने जा रहा है। अब तक ओपी कभी किराए के भवन में, तो कभी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा खाली किए गए क्वार्टर में संचालित होती रही, लेकिन पहली बार इसे स्थायी भवन के लिए दो एकड़ भूमि आवंटित की गई है।

इस उपलब्धि को रामगढ़ पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय कुमार की बड़ी सफलता माना जा रहा है। उनके नेतृत्व में जिले में पुलिस–जनसंपर्क, अपराध नियंत्रण और पुलिस कर्मियों के कल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए हैं।

कुजू ओपी की स्थापना के बाद से अब तक 53 प्रभारी पदस्थापित हुए, लेकिन सरकारी जमीन आवंटन के लिए ठोस पहल 53वें प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने की। उन्होंने ओपी की दयनीय स्थिति और स्थायी भवन की आवश्यकता को एसपी के समक्ष रखा। एसपी के निर्देशन पर थाना प्रभारी ने मांडू अंचल अधिकारी को प्रस्ताव भेजा और फिर अंचल अधिकारी तृप्ति विजया कुजूर ने प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए बोंगाबार में दो एकड़ जमीन कुजू ओपी के निर्माण के लिए आवंटित कर दी। इसके साथ ही ओपी को स्थायी भवन प्रदान करने की दिशा में वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई।

सरकारी भवन आवंटित होने के बाद कुजू ओपी न केवल बेहतर संसाधनों से लैस होगी, बल्कि पुलिस कार्यों, सुरक्षा व्यवस्था और स्थानीय जनसंपर्क में भी सुधार आने की उम्मीद है।

जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर