नई दिल्ली, 07 नवंबर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के परिसर में गुरुवार को नए म्यूजियम का उद्घाटन किया गया। वर्तमान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और अगले चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस म्यूजियम का नाम नेशनल जुडिशियल म्यूजियम एंड आर्काइव (एनजेएमए) रखा गया है। म्यूजियम में सुप्रीम कोर्ट के आजादी से पहले से लेकर अब तक के सफर को प्रमुखता से दर्शाया गया है।
उद्घाटन अवसर पर चीफ जस्टिस ने कहा कि न्यायिक संस्थाएं नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा में अग्रणी हैं। उन्होंने कहा कि ये म्यूजियम सुप्रीम कोर्ट के महत्व को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि ये म्यूजियम देश की नई पीढ़ी के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम