जेकेएनसी ने जेएमसी वार्ड के कामकाज की समीक्षा के लिए 12 सदस्यीय समिति गठित की
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

जम्मू,18 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) ने जम्मू-कश्मीर में आगामी शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनावों के मद्देनजर जम्मू नगर निगम (जेएमसी) के अंतर्गत आने वाली पार्टी इकाइयों के कामकाज की समीक्षा के लिए 12 सदस्यीय समिति की घोषणा की। इस समिति में पूर्व विधायक बिमला लूथरा, जुगल महाजन, अंकुश अबरोल, विजय लोचन, राकेश सिंह राका, डॉ. विकास शर्मा, अब्दुल गनी तेली, डी.एस.चौहान, एस.तेजिंदर सिंह, दिलशाद मलिक, एस.जतिंदर सिंह लकी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि समिति का गठन नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी रतन लाल गुप्ता ने किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू प्रांत के प्रांतीय सचिव प्रदीप कुमार बाली समिति के संयोजक के रूप में कार्य करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि जम्मू शहरी, जम्मू ग्रामीण-ए और जम्मू ग्रामीण-बी के जिला अध्यक्ष और सभी संबंधित ब्लॉक अध्यक्ष और सभी विंग के जिला अध्यक्ष समीक्षा प्रक्रिया में समिति के साथ समन्वय करेंगे, जो एक महीने के भीतर पूरी हो जाएगी। इससे पहले 3 मार्च को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बजट सत्र को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था कि सरकार सभी स्तरों पर समय पर चुनाव सुनिश्चित करके पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) और शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इससे पहले 27 फरवरी को ओबीसी प्रतिनिधित्व पर अनुभवजन्य अध्ययन करने के उद्देश्य से 11 जून, 2023 को स्थापित जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग ने सरकार को अपनी अंतिम सिफारिशें सौंपी थीं जिससे स्थानीय निकाय चुनाव कराने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में नगर निकाय, पंचायतें और ब्लॉक विकास परिषद एक वर्ष से अधिक समय से निर्वाचित प्रतिनिधियों के बिना हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा