जेकेटीएफ ने शिक्षक पर हुए हमले की निंदा की, न्याय की मांग की
- Neha Gupta
- May 03, 2025

कठुआ 03 मई । मुख्य संरक्षक गणेश खजूरिया, मुख्य प्रवक्ता सुभाष शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष गुरनाम सिंह और जेकेटीएफ कठुआ के अध्यक्ष राचपॉल सिंह के नेतृत्व में जम्मू और कश्मीर शिक्षक मंच (जेकेटीएफ) ने स्कूल के समय में बदमाशों द्वारा मंजीत सिंह पर किए गए क्रूर हमले की कड़ी निंदा की। शिक्षक का वर्तमान में जीएमसी कठुआ में इलाज जारी है। मंच ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।
---------------



