गटारू से बरामद हुई पिस्टल दोस्त की निकली

रविवार को विजयपुर से जम्मू आया था गटारू

थार गाडी को भी दोस्त से लिया गया था

डीआईजी, एसएसपी ने अफसरों से की अलग अलग बैठक

डेढ़ दर्जन से अधिक संदिग्ध की चल रही पूछताछ

खौफ ग्रुप ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट डाली

गोविंद चौहान, जम्मू

सुमित जंडियाल उर्फ गटारू की हत्या की जांच जारी है। तीन दिनों के अंदर पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाने में लाया है। जिसमें आरोपियों के ठिकानों के बारे में सुराग लगाया जा रहा है। दूसरी तरफ पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि गटारू के पास से जो पिस्टल बरामद हुई है। वह उसकी नहीं थी। बल्कि उसके दोस्त की थी। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। उसके अलावा जिस थार गाडी में उसे निशाना बनाया गया है। वह भी उसके एक दोस्त की थी। जांच के दौरान पता चला कि रविवार को गटारू जम्मू में आया था। इस घटना के बाद डीआईजी जेएसके रेंज शिव कुमार शर्मा तथा एसएसपी जम्मू जोगिन्द्र सिंह ने अफसरों के साथ अलग अलग बैठके की है। डीआईजी की तरफ से तीनों जिलों के अफसरों के साथ बैठक की गई। जिसमें मुख्य मुद्दा गैंगस्टरों का रहा है। दूसरी तरफ एसएसपी जम्मू की तरफ

   

सम्बंधित खबर