जेएमसी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड नंबर 50 चन्नी हिम्मत में रोड स्वीपिंग मशीनें शुरू कीं

जम्मू 05 फरवरी (हि.स.)। जम्मू नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्षेत्र में सफाई और स्वच्छता में सुधार के लिए अपने चल रहे प्रयासों के तहत वार्ड नंबर 50 चन्नी हिम्मत में रोड स्वीपिंग मशीनों की तैनाती शुरू की है। इस पहल का शुभारंभ विधानसभा सदस्य विक्रम रंधावा और जेएमसी के आयुक्त डॉ. देवांश यादव की मौजूदगी में किया गया।

शुभारंभ समारोह में दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने सार्वजनिक स्वच्छता बनाए रखने और स्थानीय निवासियों के लिए स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने में मशीनीकृत सफाई के महत्व को रेखांकित किया।

इससे पहले एक सार्वजनिक संवाद सत्र आयोजित किया गया था जिसके दौरान दोनों वक्ताओं ने समुदाय के साथ सक्रिय रूप से बातचीत की जनता की शिकायतों को सुना और निवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं का तुरंत समाधान किया जाएगा।

अपने संबोधन में विधायक विक्रम रंधावा ने जम्मू में नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने और स्वच्छता मानकों को बेहतर बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। आयुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि सड़क सफाई मशीनों की शुरूआत से सफाई प्रक्रिया की दक्षता में काफी वृद्धि होगी और स्वच्छ भारत मिशन के व्यापक लक्ष्यों के अनुरूप मैनुअल श्रम में काफी कमी आएगी।

चन्नी हिम्मत के निवासियों ने इस पहल का गर्मजोशी से स्वागत किया और शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने के उद्देश्य से किए जा रहे निरंतर प्रयासों के लिए अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा उपायुक्त लाल चंद, सचिव, जेएमसी चांद सिंह, संयुक्त आयुक्त फिरदौस अहमद काजी के अलावा जेएमसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर