झामुमो ने वृद्धाश्रम में किया गुरुजी के श्राद्धकर्म का प्रसाद वितरण

रांची, 19 अगस्त (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) रांची जिला समिति की ओर से मंगलवार को बरियातू स्थित वृद्धा आश्रम में स्वर्गीय शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर गुरुजी को श्रद्धा-सुमन भी अर्पित किए गए।

झामुमो रांची जिला के संयोजक मुस्ताक आलम ने इस अवसर पर कहा कि गुरुजी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और उनके किए गए कार्य हमेशा हमें प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने जीवन भर झारखंड की जनता के हक-अधिकार और सम्मान के लिए संघर्ष किया। उनका जीवन हमारे लिए आदर्श है।

झामुमो कार्यकर्ताओं ने गुरुजी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्ष और समर्पण की मिसाल है। उन्होंने हमेशा समाज के कमजोर और वंचित वर्ग के लिए आवाज उठाई।

वृद्धाश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के बीच स्वर्गीय शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म का प्रसाद वितरित किया गया।साथ ही उन्हें गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य सह जिला संयोजक मंडली सदस्य पवन जेडीया, जिला संयोजक मंडली सदस्य बीरू तिर्की, सोनू मुंडा, कलाम आजाद, आदिल इमाम, परवेज आलम गुड्डू, सुजीत कुजूर, राजेश सिंह, महादेव मुंडा, राकेश, बबलू समेत अन्य लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर