जेएनवी विश्वविद्यालय में स्वयंपाठी परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाई
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
जोधपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के स्वयंपाठी छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 11 जनवरी तक कर दिया है। साथ ही संबंधित कॉलेज व संकाय में हार्डकॉपी जमा कराने की अंतिम तिथि 13 जनवरी तक की गई है। पचास रुपये के विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन फॉर्म 13 जनवरी तक भरे जाएंगे। विलम्ब परीक्षा आवेदन की हार्डकॉपी 15 जनवरी तक जमा होगी। विद्यार्थियों को आवेदन के साथ एबीसी आईडी भी दर्ज करनी है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर में बैठने वाले स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन दो जनवरी से शुरू हुए थे। विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश