झज्जर : बेरी सीट से कांग्रेस के डॉ रघुवीर कादियान की लगातार छठी जीत

- कादियान ने भाजपा के संजय कुमार कबलाना को 35 हजार वोटों से हराया

झज्जर, 8 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव में झज्जर जिले की बेरी क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉ रघुवीर कादयान करीब 35 हजार वोटों से चुनाव जीत गए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय कुमार (कबलाना) को हराया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रघुवीर की यह जीत कादयान की बड़ी जीत मानी जा रही है।

मंगलवार काे झज्जर के राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज परिसर में जिले की अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तरह बेरी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना हुई। मतगणना केंद्र के बाहर सुबह से ही विभिन्न उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। कड़ी सुरक्षा में मतगणना में बेरी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. रघुवीर कादयान को 59,956 और संजय कुमार (कबलाना) को 24,969 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार अमित कुमार को 24,546 मत प्राप्त हुए। जबकि इंडियन नेशनल लोकदल, आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवारों सहित सभी निर्दलीय उम्मीदवारों की भी जमानत जब्त हो गई। इनेलो के प्रमोद को मात्र 2151, आम आदमी पार्टी के सोनू को 1671 और जननायक जनता पार्टी के सुनील को केवल 1108 वोटों पर संतोष करना पड़ा। निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रजीत सुहाग को 2154 और गोवर्धन सिंह को केवल 1125 मत प्राप्त हुए। कुल 282 मतदाताओं ने किसी भी उम्मीदवार को वोट देने लायक नहीं समझा और नोटा का बटन दबाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर