आआपा विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी किया बयान
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
नई दिल्ली, 1 दिसंबर (हि.स.)। जबरन वसूली के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी को लेकर के क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन ने रविवार कोएक बयान जारी किया है। डीसीपी संजय सेन ने कहा, जैसा कि आपको मालूम है कि वर्तमान मामले में गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और आम आदमी पार्टी के एमएलए नरेश बालियान के गठजोड़ का साक्ष्य दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो पब्लिक डोमेन साेशल मीडिया में मौजूद है।
उन्होंने कहा कि विदेश में बैठे गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। हमें देश में मौजूद उनके मददगारों का पता लगाना और उन पर कार्रवाई करना है। डीसीपी ने बताया विदेश से संचालित संगठित अपराध का मूल उद्देश्य असल में वित्तीय लाभ है। ऐसे में अगर संगठित अपराध की कमर तोड़नी है तो इन गैंगस्टर के वित्तीय प्रबंधन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को अमल में लाना सबसे जरूरी है। इसी क्रम में नरेश बालियान प्रथम दृष्टि में एक अहम किरदार हैं। ऑडियो में जो आवाज है इसकी पुष्टि की जा रही है। रंगदारी के जरिए उगाही और उनके बीच क्या संबंध है उसकी जांच जारी है। डीसीपी के अनुसार जांच में जाे तथ्य सामने आयेंगे। उसके आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा।
वहीं आम आदमी पार्टी (आआपा) के विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने कहा, आआपा के वरिष्ठ नेतृत्व और राष्ट्रीय संयोजक को निश्चित रूप से इसके (ऑडियो क्लिप) के बारे में जानकारी होगी क्योंकि वे जानते हैं कि उनके नेता और कार्यकर्ता क्या कर रहे हैं। यह अधिक चौंकाने वाला और परेशान करने वाला है क्योंकि 'आआपा' एक भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से विकसित हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी