जेयू में बी.एड के नए बैच के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया
- Neha Gupta
- Jan 30, 2025


जम्मू, 30 जनवरी । जम्मू विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) ने बी.एड छात्रों (2024-2026) के नए बैच के स्वागत के लिए एक शानदार फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। सेमिनार हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन निदेशक प्रो. पंकज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया। समारोह की शुरुआत बी.एड कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. जसपाल सिंह और संकाय सदस्यों द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ हुई। खजान सिंह ने कार्यक्रम समन्वयक को गुलदस्ता भेंट कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। डॉ. जसपाल सिंह ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और छात्रों को अपनी दो साल की शैक्षणिक यात्रा के दौरान उत्साह और समर्पण बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसके बाद एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें छात्रों द्वारा कविता, शायरी, गीत और मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने हॉल को उत्साह से भर दिया। प्रदर्शन करने वालों में मनीषा, हरप्रीत, सौरव शर्मा, अंजू देवी, खजान सिंह, हितेश, निखिल, जसविंदर, सोनिया, रितिका और पिंकी शामिल थे। कार्यक्रम में लगभग 300 सेवारत शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन समिति में सूरज, नीरज, साहिल, खजान, जसविंदर, अनामिका और मुस्कान राजपूत शामिल थे।