अंबिकापुर : एलएचबी कोच के साथ अगले माह से शुरू होगा जबलपुर ट्रेन का परिचालन
- Admin Admin
- Jun 02, 2025

अंबिकापुर, 2 जून (हि.स.)। जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रेन में एलएचबी कोच लगाया जा रहा है। रेलवे प्रबंधन के मुताबिक आगामी ग्यारह जुलाई को जबलपुर से ट्रेन क्रमांक 11265 का एलएचबी रेक के साथ संचालन शुरू हो जाएगा। साथ ही 12 जुलाई से अम्बिकापुर से ट्रेन संख्या 11266 जबलपुर के लिए इस नए कोच के साथ संचालित होगी। प्रत्येक एलएचबी रेक में 22 कोच होंगे, जिसमें एक एसी 3 टियर, एक एसी चेयर कार, एक स्लीपर क्लास, सात द्वितीय श्रेणी चेयर कार और दस सामान्य श्रेणी के साथ ही एक जनरेटर कार और एक एसएलआरडी शामिल है। यह नया कोच सुरक्षा मानकों के अनुरूप होगा, जो यात्रियों के लिए न सिर्फ आरामदायक होगा, बल्कि पारंपरिक कोच की तुलना में अधिक सुरक्षित, गतिशील, हल्का और बेहतर अनुभव वाला होगा।
छह दिन रद्द रहेगा जबलपुर ट्रेन
रेलवे प्रबंधन के मुताबिक दो से सात जून तक जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा, जबकि तीन से 8 जून तक अम्बिकापुर से जबलपुर के लिए परिचालन रद्द रहेगा। बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में एलएचबी कोच की सुविधा के कवायदों के चलते एक दर्जन से अधिक ट्रेन का परिचालन रद्द रहने के साथ कई ट्रेन का रूट परिवर्तित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय