सोनीपत में जैन गर्ल्स कॉलेज दीक्षांत समारोह, शिक्षा से जीवन निर्माण का संदेश

-जैन गर्ल्स

कॉलेज में दीक्षांत समारोह में 71 छात्राओं को बांटी डिग्रियां

सोनीपत, 4 अप्रैल (हि.स.)। सीसीएएस जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज में द्वितीय दीक्षांत समारोह

का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि खानपुर विश्वविद्यालय

की कुलपति डॉ.सुदेश और विशिष्ट अतिथि गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान थे। अध्यक्षता

सोसायटी अध्यक्ष आनंद जैन ने की। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और अतिथियों

का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

समारोह में शुक्रवार को स्नातक और स्नातकोत्तर की कुल 71 छात्राओं

को डिग्रियां प्रदान की गईं। सभी छात्राएं पारंपरिक भारतीय परिधानों में थीं और डिग्री

प्राप्त करते ही उनके चेहरे गर्व और प्रसन्नता से खिल उठे। छात्राओं ने डिग्री के साथ

फोटो खिंचवाकर इस विशेष क्षण को संजोया। मंच पर उपस्थित सभी को पगड़ियां पहनाकर सम्मानित

किया गया, जिससे माहौल और भी उल्लासपूर्ण बन गया।

कुलपति डॉ. सुदेश ने छात्राओं को आत्मविश्वास, कर्तव्य और

चरित्र निर्माण पर बल देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारण और अनुशासन से सफलता सुनिश्चित

होती है। वहीं, विधायक देवेंद्र कादियान ने युवाओं को बड़े सपने देखने की प्रेरणा देते

हुए कहा कि असली जीवन की परीक्षा डिग्री मिलने के बाद शुरू होती है। उन्होंने ज़ोर

दिया कि विद्यार्थी अपने स्कूल-कॉलेज की शिक्षा और मार्गदर्शकों के योगदान को न भूलें।

प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुमार ने छात्राओं की उपलब्धियों की जानकारी

दी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह

में कई शिक्षाविदों और कॉलेज स्टाफ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में कॉलेज वाइस प्रेसिडेंट

भूषण भाटिया, गुरु नानक कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना आर्य, समालखा पीएम स्कूल की

प्रिंसिपल दुर्गा, महावटी स्कूल के प्रिंसिपल संजीव कुमार और कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर