कैथल पुलिस ने दो कैंटरों में लदे पकड़े 47 पशु, चार आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

कैथल, 8 अप्रैल (हि.स.)। दो कैंटरो में पशुओं को ठूंस-ठूंस कर क्रूरता पूर्वक लदान करके ले जा रहे चार व्यक्तियों को ढांड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 47 पशुओं को बरामद करके उन्हे रिहा करवाया गया। कैथल पुलिस ने मंगलवार को बताया कि थाना ढांड पुलिस के एएसआई सुरेश कुमार की टीम पंचमुखी चौक ढांड के पास मौजूद थी। दो आयशर कैंटर बड़ी तेज रफ्तार व लापरवाही से आते दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा दोनों कैंटरो को रुकवाया गया।
दोनों कैंटरो में डाला बॉडी के अंदर एक-एक व्यक्ति हाथ में डंडा लिए हुए मारपीट करता पाया गया। एक कैंटर में पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान हुसनपुर कलां जिला मुजफ्फरनगर यूपी निवासी कादिर तथा दूसरे कैंटर में पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान जिला मुजफ्फरनगर युपी के गांव तावली निवासी मोहम्मद फुरकान के रुप में हुई। दोनो कैंटर चालकों की पहचान मलेरकोटला जिला संगरूर पंजाब निवासी मुनीष मोहमद तथा रामनगर मुंडकी जिला फिरोजपुर पंजाब निवासी हरजिंद्र सिंह के रूप में हुई। जांच के दौरान एक कंटेनर में भैंस, कटड़ा-कटड़ी सहित 25 पशु तथा दूसरे कैंटर में 22 पशु क्रूरता पुर्वक लदान करने पाए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना ढांड में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों कैंटरो से 47 पशु बरामद करके सभी पशुओं को रिहा करवाया गया। पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा