देशभक्ति और फिटनेस में रंगा जयपुर अब 'ऑनर रन' के लिए तैयार '

जयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। गुलाबी नगरी से विख्यात जयपुर में रविवार को 500 से अधिक सेना कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उत्साही नागरिकों ने पांच किलोमीटर प्रोमो रन में भाग लिया जो भारतीय सेना की वीरता और बलिदानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की गई। यह दौड़ एन सी सी कॉम्प्लेक्स, जे एल एन मार्ग, जयपुर से लेफ्टिनेंट जनरल हरबिन्दर सिंह वन्द्रा, चीफ ऑफ़ स्टाफ, दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा फ्लैग ऑफ के साथ प्रारंभ हुई। 13 अक्टूबर 2024 को विजय द्वार, वैशाली नगर में आयोजित पहले प्रोमो रन की शानदार सफलता के बाद, इस आयोजन ने फिटनेस और राष्ट्रीयता के संदेश को और भी मजबूती से फैलाया, जो जयपुर के हर कोने में गूंज रहा है।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार 'ऑनर रन' आठ दिसंबर के पूर्व प्रचार दौड़ के रूप में आयोजित दूसरे प्रोमो रन, का उद्देश्य भारतीय सेना के शहीदों और नायकों के प्रति आभार और एकता की भावना को बढ़ावा देना है साथ ही एक स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है। इस आयोजन में सैनिक, पूर्व सैनिक और नागरिक एक साथ दौड़े जो सेना और जनता के बीच अडिग रिश्ते का प्रतीक है। जयपुरवासियों की उत्साही भागीदारी ने इस कार्यक्रम को एक सामूहिक सम्मान और देश के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण दिया। इसने ऑनर रन के लिए मंच तैयार किया जो जयपुर के भारतीय सेना के कर्मियों और उनके परिवारों के बलिदानों को सम्मानित करने की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करेगा।

यह दौड़ 'ऑनर रन' के प्रतिष्ठित आयोजन का पूर्वाभ्यास भी थी, जो आठ दिसंबर को आयोजित की जाएगी। एक दौड़ वीरों के नाम थीम के तहत इस दौड़ में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ समय के साथ होगी, साथ ही 3 किलोमीटर की नॉन टाइम्ड दौड़ भी होगी। यह दौड़ कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग और वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री द्वारा झंडी दिखाकर शुरू करवाई जाएगी। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में कई प्रमुख मैराथन धावकों, राष्ट्रीय कैडेट कोर कैडेटों, स्कूली बच्चों और हजारों नागरिक भाग लेने वाले है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर