जयपुरिया जयपुर की 12 वीं इंटरनेशनल यूथ कांफ्रेंस 13 फरवरी से
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/2ddd42cfbf8324539c9a63416b8f3172_1245548570.jpg)
जयपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर का 12वां अंतरराष्ट्रीय यूथ कॉन्फ्रेंस (आईवाईसी) विकसित भारत 13-14 फरवरी को आयोजित होगा। इस आयोजन में वैश्विक विचारकों, इंडस्ट्री विशेषज्ञों और युवा उपलब्धिकर्ताओं द्वारा भारत की प्रगति, नवाचार और भविष्य की आकांक्षाओं पर चर्चा की जाएगी।
कॉन्फ्रेंस की शुरुआत श्रीवत्स जयपुरिया, वाइस-चेयरमैन, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, के स्वागत संबोधन से होगी। इसके बाद, जयपुरिया जयपुर के निदेशक डॉ. प्रभात पंकज, कॉन्फ्रेंस का परिचय देंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य अतिथि देविना मेहरा, चेयरपर्सन, मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर, फर्स्ट ग्लोबल, तथा फॉर्च्यून इंडिया की मोस्ट पावरफुल वुमन 2022 होंगी।
गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सुरजा किशोर (सीईओ, बीबीडीओ इंडिया), कुमार राघवन (इंडिया हेड, स्टार्टअप सेल्स सेगमेंट, अमेज़न इंटरनेट सर्विसेज) और मोनिका दुबे (हेड ऑफ ब्रांड मैनेजमेंट, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी) कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कॉन्फ्रेंस के दौरान युवाओं के लिए प्रेरणादायक सत्र आयोजित किए जाएंगे। लेखक सत्र में आश्दिन डॉक्टर और युवा उपलब्धिकर्ता सत्र में रवि गुप्ता व विवेक सम्तानी (स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर) अपने विचार साझा करेंगे।
इसके अलावा, एक अनोखा फोर्ब्स और फॉर्च्यून पैनल सत्र होगा, जिसमें फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 के सदस्य विराज मिठानी और देविना मेहरा चर्चा करेंगे। प्रतिभागियों को अभिनेता विक्रम कोचर के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र में भाग लेने और 20+ फोर्ब्स 30 अंडर 30 स्पीकर्स के विचार सुनने का अवसर मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश