घुमंतु जाति उत्थान न्यास ने किया रोजगार मेले का आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया रोजगार मेले का आयोजनराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया रोजगार मेले का आयोजनराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया रोजगार मेले का आयोजन

जयपुर, 2 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में घुमंतु जाति के लोगों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधि घुमंतु जाति उत्थान न्यास के तत्वावधान में घुमंतु जाति रोजगार मेले का आयोजन रविवार को अंबाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में किया गया।

रोजगार मेले में घुमंतु जाति के जरुरतमंद लोगों को रोजगार के संसाधन मुहैया कराए गए इसके मद्देनजर लोगों को सीएनजी रिक्शा, ई-रिक्शा, फल-सब्जी के ठेले, कबाड़ियों के लिए साइकिल रिक्शा,महिलाओं को सिलाई मशीनें, युवतियों को मनिहारी का सामान बेचने के लिए हाथ रिक्शा उपलब्ध कराए गए। घुमंतु जाति कार्य के अखिल भारतीय प्रमुख दुर्गादास के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम में अमेरिका में ड्यूश बैंक के डायरेक्टर और विश्व सारथी ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज ओझा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा-घुमंतु-अर्द्धघुमंति और विमुक्त इन जाति के इन लोगों को समाज में आगे लाने का कार्य घुमंतु जाति उत्थान न्यास के द्वारा किया जा रहा है जो वाकई काबिले तारीफ है। इन लोगों के उत्थान की कहानियों पर आने वाले समय में शोध पत्र पढ़े जाएंगे और इनके कार्यों में जुटे लोगों को लोग महापुरुषों के रूप में वंदन करेंगे। मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि संघ हमेशा से ही सेवा कार्यों में अपनी भूमिका निभाता है, इन लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जो कार्य हो रहे हैं। इन लोगों के लिए सरकार भी आवास, चिकित्सा एवं शिक्षा के लिए प्रयासरत है। वंचित लोगों के लिए भी सरकार आवास और इनके विकास में निरंतर जुटी हुई है। आरएसएस जयपुर प्रांत के प्रचारक बाबूलाल ने महिलाओं से घुमंतु जाति के उत्थान के लिए आह्वान किया और कहा हमारी सभी की राष्ट्र निर्माण में भूमिका होनी चाहिए, हम लोगों को खुद का विकास कर उसके बाद समाज में कुछ देने का भाव रख कर सभी का विकास करना चाहिए।

घुमन्तु जाति कार्य के महानगर संयोजक राकेश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुआ ये रोजगार मेला राकेश शर्मा जयपुर की घुमन्तु बस्तियों में रोजगार के साथ आरोग्य मित्र योजना,हवन योजना,बाल संस्कार केंद्र,धर्म आस्था यात्रा ,मेवाड़ यात्रा जैसे कई कार्य लगातार कर रहे हैं।

जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, विधायक देवेंद्र शर्मा, विधायक जयदीप बिहानी समाजसेवी और नामी व्यवसायी सीताराम अग्रवाल, डॉ.आशीष गौड़, उद्योगपति उपेंद्र शर्मा कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम संयोजक संदीप झंडू एवं सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि राजस्थान में करीब 60 लाख से अधिक 32 घुमंतु-अर्द्धघुमंतु जातियों के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के घुमंतु जाति उत्थान न्यास द्वारा जनजागरण के साथ इन जातियों को मुख्य धाराओं से जोड़ने के लिए रोजगार मेला घुमंतु जाति के युवाओं को स्वावलंबी बनाने और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की एक सार्थक पहल है। न्यास द्वारा उन जातियों के बच्चों के लिए प्रदेशभर में आवासीय छात्रावास संचालित कर जीवन को नई दिशा देना का सतत कार्यक्रम में भी जारी है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि जयपुर में कम से कम 10 से 20 हजार घुमन्तु जाति के बेरोजगार युवाओं महिलाओं को रोजगार के संसाधन उपलब्ध करवा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर