भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस से मुलाकात की

न्यूयॉर्क, 27 सितंबर (हि.स.)। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की। उन्होंने गुटेरेस से भविष्य के लिए समझौते, बहुपक्षवाद में सुधार, एआई, जलवायु कार्रवाई, पश्चिम एशिया और यूक्रेन के मसलों पर चर्चा की।

जयशंकर ने एक्स हैंडल पर मुलाकात का फोटो साझा करते हुए यह जानकारी दी।

जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मिलना और बात करना हमेशा खुशी की बात होती है। इसके अलावा जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के नए अध्यक्ष फिलेमोन यांग से भी मुलाकात की। विदेशमंत्री जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका में हैं। उन्होंने गुरुवार को महासभा के सत्र से इतर दोनों से मुलाकात की।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

   

सम्बंधित खबर