जलपाईगुड़ी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ, यात्रियों में खुश
- Admin Admin
- Jun 14, 2025

जलपाईगुड़ी, 14 जून (हि.स)। सियालदह हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार से शुरू हो गई है। हमसफर एक्सप्रेस दोपहर दो बजे जलपाईगुड़ी रोड से रवाना हुई। नई ट्रेन मिलने से उत्तर बंगाल के यात्रियों में खुशी है। जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय और रेलवे के अधिकारीयों ने जलपाईगुड़ी रोड से ट्रेन का आधिकारिक उद्घाटन किया। इस संबंध में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया-, जलपाईगुड़ी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का आधिकारिक उद्घाटन शनिवार को हो गया है। यह ट्रेन शनिवार दोपहर दो बजे जलपाईगुड़ी रोड से रवाना हुई है। रविवार सुबह चार बजे तक ट्रेन सियालदह पहुंच जाएगी। 20 जून से यह ट्रेन पूरी गति से चलेगी।ट्रेन में 22 कोच हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रेन जलपाईगुड़ी रोड से प्रस्थान करेगी, एनजेपी, अलुआबारी रोड, किशनगंज, बारसोई जंक्शन, समसी, मालदा टाउन, न्यू फरक्का, जंगीपुर रोड, अजीमगंज जंक्शन, बेरहामपुर कोर्ट, कृष्णानगर सिटी जंक्शन, राणाघाट और नैहाटी स्टेशनों पर ठहराव के बाद तड़के चार बजे सियालदह पहुंचेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार