कूचबिहार में विवेक उत्सव के दौरान दुर्घटना, मैराथन दौड़ के दौरान छात्र की मौत
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
कूचबिहार, 12 जनवरी (हि.स.)।
स्वामी विवेकानन्द के जन्मोत्सव के दिन आयोजित विवेक उत्सव के अवसर पर रविवार को राज्य के विभिन्न भागों में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस क्रम में उत्तर बंगाल कृषि विश्वविद्यालय की ओर से कूचबिहार में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। मैराथन के दौरान एक छात्र की जान चली गई। मृतक का नाम रियाज राय(20) है। वह कलिम्पोंग जिले के गोरुबथान का निवासी था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर बंगाल कृषि विश्वविद्यालय द्वारा पाटलखावा से विश्वविद्यालय परिसर तक आठ किलोमीटर लंबे मैराथन का आयोजन किया गया। शुक्रवार सुबह जब मैराथन शुरू हुआ तो प्रतियोगियों ने दौड़ना शुरू कर दिया। कृषि विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष का छात्र रियाज राय कुछ दूर जाने के बाद गिर गया। इसके बाद उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे तुरंत कूचबिहार एमजेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के समय मौजूद छात्रों ने बताया कि रियाज मैराथन के दौरान लड़खड़ाकर गिर गया। इस संबंध में उत्तर बंगाल कृषि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रद्युत कुमार पाल ने बताया कि छात्र ने सुबह मैराथन में भाग लिया था। कुछ दूर जाने के बाद वह सड़क पर छाती पर हाथ रखकर बैठ गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय