
नीताल, 27 अप्रैल (हि.स.)। जिला नैनीताल की फंासी गधेरा से एसएसपी कार्यालय, जिला कलक्ट्रेट होते हुए राजभवन तक का मार्ग खासकर विद्यालयों की छुट्टी के समय वाहनों के जबर्दस्त जाम की समस्या से लगातार जूझ रहा है।
कहने को इस बेहद संकरे और तीक्ष्ण चढ़ाई वाले मार्ग पर वन-वे यानी एकल मार्ग व्यवस्था लागू है, लेकिन धरातल पर यह व्यवस्था लागू नहीं है। इसलिये खासकर यहां मौजूद विद्यालयों की छुट्टी के दौरान यहां दोनों ओर से वाहन आने के कारण वाहनों का जाम लग जाता है और दोपहिया वाहन भी जाम में फंस जाते हैं। जनपद व मंडल मुख्यालय के कुमाऊं कमिश्नरी, जिला न्यायालय, रिजर्व पुलिस लाइन, जिला विकास प्राधिकरण, लोनिवि के प्रांतीय व निर्माण खंड, एसएसपी कार्यालय, जिला कलक्ट्रेट व राजभवन जैसे महत्वपूर्ण कार्यालय व संस्थान होने के बावजूद इस मार्ग पर यह स्थिति शासन-प्रशासन की छवि को भी प्रभावित करती और कार्यशैली पर प्रश्न खड़े करती है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी