देहरादून में छात्रों को मिलेगी जेईई परीक्षा की उच्च स्तरीय शिक्षा
- Admin Admin
- May 07, 2025

देहरादून, 07 मई (हि.स.)। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड और स्पेक्ट्रम एजुवेंचर्स ने उत्तराखंड में प्रीमियम जेईई कोचिंग का शुभारंभ किया है। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड देहरादून स्थित स्पेक्ट्रम एजुवेंचर्स के साथ मिलकर इन विक्टस स्पेक्ट्रम की शुरुआत की घोषणा की है। यह एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक साझेदारी है, जिसका उद्देश्य देहरादून और समस्त उत्तराखंड के समर्पित जेईई अभ्यर्थियों को उच्च गुणवत्ता और परिणाम-उन्मुख कोचिंग प्रदान करना है।
यह सहयोग आकाश इंस्टीट्यूट की राष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक उत्कृष्टता और स्पेक्ट्रम एजुवेंचर्स की क्षेत्रीय पकड़ और गहराई से जुड़ी विशेषज्ञता को एक साथ लाता है। दोनों संस्थाएं मिलकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के मानकों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, खासकर उन छात्रों के लिए जो शीर्ष आईआईटी और अंतरराष्ट्रीय इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश का सपना देखते हैं। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, श्री दीपक मेहरोत्रा ने कहा कि हमारा हमेशा से यह विश्वास रहा है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से संभावनाओं को प्रदर्शन में बदला जा सकता है।
विक्टस स्पेक्ट्रम के शुभारंभ के साथ, हम अपनी अत्याधुनिक शैक्षणिक प्रणाली और व्यक्तिगत मार्गदर्शन को उत्तराखंड के होनहार इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। यह साझेदारी क्षेत्रीय उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और देशभर के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए अवसरों को खोलने का प्रतीक है। आकाश अपनी वर्षों से सिद्ध पेडागॉजी, संरचित योजना, और संचालन कुशलता के साथ इस पहल में प्रवेश कर रहा है। इसके एआई-संचालित गहन शिक्षण मॉडल ने अब तक एक लाख से अधिक छात्रों को आईआईटी में प्रवेश दिलाने में मदद की है। देहरादून में विश्वास का एक प्रमुख स्तंभ, स्पेक्ट्रम ने पिछले एक दशक में जेईई प्रतिभाओं को कठोर प्रशिक्षण, व्यक्तिगत मेंटरिंग और आईआईटियन संकाय की अगुवाई में तैयार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal