जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के आठ लोग जख्मी, पीड़ित पहुंचे एसएसपी कार्यालय

भागलपुर, 15 मई (हि.स.)। जिले में अकबरनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर फतेहपुर गांव में पुराने जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक ही परिवार के करीब आठ लोगों को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया।

घटना को लेकर घायल धीरेंद्र यादव ने बताया कि विवाद 22 डिसमिल जमीन को लेकर वर्षों से चला आ रहा है। उन्होंने बताया कि पहले भी इस मामले में तीन बार थाना में आवेदन दिया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह चौथी बार है जब विवाद ने हिंसक मोड़ लिया।

घायलों में धीरेंद्र कुमार यादव, आदित्य कुमार, प्रद्युम्न कुमार, प्रशांत कुमार, लक्ष्मी देवी, सोनाली कुमारी, अंजली कुमारी, नविता देवी और प्रियंका देवी शामिल हैं। धीरेंद्र यादव ने यह भी बताया कि हमला करने वालों में एक आर्मी का जवान भी शामिल था।

घायल परिवार ने रोहित यादव, दीपक यादव, नितेश यादव, समीर यादव, अमित कुमार और मनोज यादव के ऊपर आरोप लगाया है। परिवार का आरोप है कि जब उन्होंने अकबरनगर थाना अध्यक्ष से बार-बार गुहार लगाई, तो उनकी किसी ने नहीं सुनी। अब थक हार कर परिवार गुरुवार को सीधे वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। डर और असुरक्षा का आलम यह है कि पीड़ित परिवार अस्पताल जाने के बजाय सीधे एसपी कार्यालय पहुंचा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर