भागलपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए।
घायलों को उसके परिजन इलाज के लिए सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने एक घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया।
घायल बुलाकी यादव ने बताया कि जमीन बंटवारा को लेकर हमारे गोतिया विनय यादव, नागे यादव, सत्यम कुमार, शिबम कुमार, ममता देवी, सुशीला देवी ने हमारे भाई अदालत यादव, पिंकी देवी एवं मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही सुल्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर