जम्मू नगर निगम ने बाढ़ के बाद स्वास्थ्य परामर्श जारी किया, नागरिकों से सतर्क रहने की अपील

जम्मू, 6 सितंबर (हि.स.)।

हाल ही में आई बाढ़ के बाद जम्मू नगर निगम ने स्वास्थ्य संबंधी व्यापक परामर्श जारी किया है। आयुक्त डॉ. देवांश यादव ने लोगों से सतर्क रहने और एहतियाती कदम उठाने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जलजनित और मच्छरजनित बीमारियों का ख़तरा सबसे ज़्यादा होता है और समय रहते रोकथाम बेहद ज़रूरी है।

डॉ. यादव ने बताया कि पीने के पानी की अशुद्धि गंभीर चिंता का विषय है जिससे पेट संक्रमण, सिरदर्द, बुखार और डायरिया जैसी बीमारियां फैल सकती हैं। साथ ही इस मौसम में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है जो जमा पानी में पनपने वाले मच्छरों के कारण फैलती हैं।

उन्होंने लोगों को सलाह दी कि पीने के पानी को कम से कम 10 मिनट तक उबालकर ही उपयोग करें। इसके अलावा क्लोरीन की गोलियों का इस्तेमाल करें और गोलियां डालने के बाद पानी को आधा घंटा अवश्य ठहरने दें। नागरिकों से यह भी अपील की गई कि वे अपने घरों की छतों, आंगनों और नालियों से जमा पानी हटाएं ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके।

लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 104 हेल्पलाइन नंबर सक्रिय किया है जिस पर नागरिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श ले सकते हैं।

वहीं, जम्मू नगर निगम ने सभी वार्डों में फॉगिंग और स्प्रे की गतिविधियां तेज कर दी हैं।

डॉ. यादव ने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में अभी तक फॉगिंग या स्प्रे नहीं हुआ है तो लोग तुरंत अपने क्षेत्र और वार्ड नंबर को हेल्पलाइन पर दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम सफाईकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ लगातार निगरानी और समन्वित प्रयास कर रही है लेकिन इन उपायों की सफलता जनता के सहयोग पर निर्भर करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर