जम्मू पुलिस के साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सुलझाया, 6,90,460 रुपये की राशि बरामद
- Admin Admin
- Jan 18, 2025
जम्मू, 18 जनवरी (हि.स.)। ऑनलाइन व ऑफलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराध के मामलों से निपटने के लिए समर्पित इकाई साइबर सेल डीपीओ जम्मू ने एक बार फिर अलग-अलग साइबर अपराध शिकायतों में धोखेबाजों से 6,90,460 रूपये की राशि सफलतापूर्वक बरामद की है, जो ऑनलाइन ट्रेडिंग और निवेश के बारे में अलग-अलग हथकंडे अपनाकर लोगों को धोखा देते थे और पीड़ितों से पैसे ऐंठते थे।
दो शिकायतों में शिकायतकर्ताओं ने टेलीग्राम पेज के माध्यम से ट्रेडिंग में निवेश किया था और अन्य शिकायतों में शिकायतकर्ताओं ने एक नकली गेमिंग ऐप (एविएटर) के माध्यम से पैसे गंवाए थे।
इस संबंध में शिकायतकर्ताओं ने धोखाधड़ी के आरोप में साइबर सेल जम्मू से संपर्क किया। मामले का संज्ञान लेते हुए साइबर सेल जम्मू ने जांच शुरू करने में कोई समय नहीं लगाया और अपने समर्पित कुशल मानव संसाधन के माध्यम से सर्वाेच्च पेशेवर उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए तेजी से कार्रवाई की और कुछ ही समय में 6,90,460 रुपये की खोई हुई राशि धोखेबाजों से बरामद कर ली।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता