जम्मू पुलिस ने खौर में अवैध खनन के चार वाहन जब्त किए
- Admin Admin
- Sep 23, 2025
जम्मू,, 23 सितंबर (हि.स.)।
अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जम्मू पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र के खौर इलाके में चार ट्रैक्टर और उनके साथ खनन सामग्री से लदे ट्रॉलीज जब्त किए।
जब्त किए गए वाहनों में तीन ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड व एक सोनालिका का है। ये वाहन अवैध खनन गतिविधियों में लगे पाए गए जो खनन कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है। जिला खनन अधिकारी को सूचित किया गया है ताकि कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
जम्मू पुलिस ने कहा कि वह अवैध खनन को रोकने के अपने अभियान को जारी रखेगी और पर्यावरण की सुरक्षा तथा कानून का पालन सुनिश्चित करने के लिए उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



