जम्मू-श्रीनगर हाईवे दोनों तरफ से खुला
- Admin Admin
- Nov 20, 2024

जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर हाईवे बुधवार को दोनों तरफ से खुला है। ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट रामबन से यह जानकारी मिली है कि रामबन में मौसम साफ है और इसी को देखते हुए दोनों तरफ से छोटे और बड़े वाहनों को चलने की अनुमती दी जा रही है। कुछ जगहों पर जाम लग रहा है। उन्होनें कहा कि जहां भी सिंगल रोड है वहां पर ओवरटेक न करें और कतारों में चलें। ट्रैफिक कमचारियों ने लोगों से सावधानी बरतते हुऐ हाईवे पर यात्रा करने की अपील की है। उन्होनें कहा कि हाईवे पर ओवरटेक न करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता