जम्मू के ड्रग पेडलर विशाल कुमार की 15 लाख की प्रॉपर्टी पुलिस ने की अटैच

जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत एक बड़ी कार्रवाई में जम्मू पुलिस साउथ ज़ोन ने विशाल कुमार की चल प्रॉपर्टी यानी स्कॉर्पियो एस11 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेके08जी 3535 है को एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 68(एफ) के तहत लगभग 15 लाख कीमत की अटैच/सीज़ किया है।

आरोपी विशाल कुमार पुत्र राम सिंह निवासी बूट पॉलिश मोहल्ला राजीव नगर, नरवाल जिला जम्मू, पुलिस स्टेशन बहुफोर्ट में सेक्शन 8/21/22/25/27।/29 एनडीपीएस एक्ट और 111 बीएनएस के तहत एफआईआर नंबर 295/2025 में शामिल है।संपत्ति की अटैचमेंट इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर, आइसी पुलिस थाना नरवाल ने एनडीपीएस एक्ट के प्रोविज़न के अनुसार की। अटैचमेंट का ऑर्डर उस एक्ट के तहत कार्रवाई के हिस्से के तौर पर जारी किया गया था।पूरा ऑपरेशन एसएसपी जम्मू की देखरेख और एसपीसिटी साउथ, एसडीपीओ सिटी ईस्ट और एसएचओ पुलिस थाना बाहु फोर्ट के सीधे गाइडेंस में किया गया। जम्मू पुलिस समाज से ड्रग्स की बुराई को खत्म करने के लिए अपनी पक्की कमिटमेंट दोहराती है और कानून के तहत अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर