
सिलीगुड़ी, 07 मार्च (हि. स.)। हर साल सात मार्च को 'जन औषधि दिवस' के रूप में मनाया जाता है ताकि इस योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके और जेनेरिक दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके। हर साल की तरह इस साल भी जन औषधि दिवस सिलीगुड़ी के पूर्व बाईपास संलग्न उत्तर एकटियाशाल इलाके में मनाया गया। इस कार्यक्रम में जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय, डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी और अन्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र के उत्तर बंगाल एवं सिक्किम जन औषधि परियोजना के मुख्य वितरक भवन में सुबह आयोजित हुआ। इस दौरान जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय ने जन औषधि के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्रों से मिलने वाली सस्ती दवाइयों से आम लोगों को राहत मिलती है। हम इसका प्रचार-प्रसार करने का प्रयास कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार