सहारनपुर में जनशताब्दी एक्सप्रेस चक्के जाम, बेपटरी होने से बची
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

सहारनपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। देहरादून से नई दिल्ली जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस शुक्रवार को सहारनपुर जिले के नागल रेलवे स्टेशन के पास बेपटरी होने से बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक ट्रेन का पहिया जाम हो गया, जिससे लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इस घटना में लगभग 50 मीटर तक रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रैक बदलने का कांटा भी टूट गया। घटना के बाद सहारनपुर से एक नया इंजन नागल भेजा गया है, रेलवे अधिकारी और तकनीकी दल मौके पर पहुंचकर ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।
इस हादसे के कारण अन्य कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा, जिसमें वंदे भारत और उज्जैनी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी शामिल हैं। गाड़ी संख्या 12056 देहरादून से दिल्ली के बीच संचालित होती है। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय के अनुसार देहरादून से रवाना हुई थी। जब ट्रेन नागल स्टेशन को पार कर मीरपुर फाटक के पास पहुंची तो अचानक ट्रेन का पहिया जाम हो गया। लोको पायलट ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए सूझ-बूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इमरजेंसी ब्रेक लगाने से ट्रेन अचानक रुक गई और पटरी पर घिसटने लगी, जिससे करीब 50 मीटर तक ट्रैक पर लगे पैडल क्लिप उखड़ गए। ट्रेन के अचानक रुकने से यात्रियों में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया और वे तत्काल मौके पर पहुंचे।
हादसे के बाद रेलवे ट्रैक बाधित हो गया, जिससे ट्रेनों का संचालन ठप पड़ गया। वंदे भारत और उज्जैनी एक्सप्रेस को सहारनपुर स्टेशन पर रोक दिया गया, जबकि अन्य कई ट्रेनों को भी विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया। रेलवे अधिकारी ट्रैक को जल्द से जल्द ठीक करने में जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि दो दिन पहले खानआलमपुर यार्ड में एक खाली मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के अंतिम वैगन के दो पहिए पटरी से उतर गए थे। इस घटना की जांच के लिए डीआरएम अंबाला स्वयं मौके पर पहुंचे थे। रेलवे ट्रैक पर लगातार हो रही घटनाओं ने रेलवे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे प्रशासन इस हादसे की जांच कर रहा है और जल्द से जल्द ट्रेनों की आवाजाही सुचारू करने के प्रयास में जुटा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI