यूपी बोर्ड : हाईस्कूल, इण्टर में 1,81,675 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

-पांच साल्वर सहित सात के खिलाफ एफआईआर -लापरवाही पर प्रयागराज में एक से्ंटर के केन्द्र व्यवस्थापक बदले

प्रयागराज, 01 मार्च (हि.स.)। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान 1,81,675 परीक्षार्थियों ने आज परीक्षा छोड़ दी है। पहली पाली में गणित और इंटरमीडिएट के व्यावसायिक वर्ग की परीक्षा में 1,54,755 और दूसरी पाली में हाईस्कूल में आटोमोबाइल व वाणिज्य और इण्टर में नागरिक शास्त्र में 26,920 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। पांच साल्वर सहित सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

प्रयागराज जिले के कर्नलगंज इण्टर कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक को शिथिल पर्यवेक्षण के कारण हटा दिया है। उनके स्थान पर नये केन्द्र व्यवस्थापक केपी सिंह प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नन्दौत, फूलपुर को बनाया गया है।

डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि जिले में बोर्ड परीक्षा सकुशल हो रही है। प्रथम पाली की परीक्षा में परीक्षा केंद्र आरके यदुवंशी इण्टर कालेज नर्मदेश्वर धाम श्रृंगवेरपुर धाम परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति लैपटॉप के साथ पाया गया, इसके सम्बंध में केंद्र व्यवस्थापक ने पुलिस को भी सूचना दी थी। उक्त परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की सुचिता एवं नकल विहीन परीक्षा के दृष्टिगत केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को हटाते हुए केंद्र व्यवस्थापक के स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज के उप प्रधानाचार्य वंशराज को एवं वाह्म केंद्र व्यवस्थापक के स्थान पर आरपी रस्तोगी इंटर कॉलेज मलक हरहर प्रयागराज के शिक्षक महेंद्र कुमार को तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में ओमप्रकाश शुक्ला को तैनात कर दिया गया है।

द्वितीय पाली की परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केंद्र व्यवस्थापक ने सम्पन्न कराया। डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी केन्द्रों पर नजर रखी जा रही है, जिससे कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए। उन्होंने कहा कि अगर किसी परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी मिलेगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज की अपर सचिव विभा मिश्रा ने परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केंद्र विद्यावती देवी इंटर कॉलेज बलकरनपुर में संदिग्ध निरीक्षक पाए जाने पर उसे कार्य मुक्त करते हुए नोटिस जारी कर दी गई है। अपर सचिव यूपी बोर्ड मुख्यालय सरदार सिंह ने कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया, इस दौरान एक परीक्षा केंद्र पर अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए एक छात्र को रिस्टीकेट कर दिया गया है।

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा पर प्रशासन, शिक्षा विभाग, पुलिस, एसटीएफ सहित सुरक्षा एजेंसी निगाह रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी संदिग्ध परीक्षा केन्द्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की जानकारी मिलते ही सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो लोग परीक्षा में साल्वर के रूप में पकड़े जा रहे हैं उनके खिलाफ एफआईआर करके गिरफ्तार किया जा रहा है और सम्बंधित केंद्र व्यवस्थापक, प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर