बलरामपुर : जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ ने आमजनों की सुनी समस्याएं
- Admin Admin
- Aug 19, 2025
बलरामपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। जिले में आमजनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक पश्चात जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में पहुंचे आम नागरिकों ने अपनी समस्याओं को सीधे जिला पंचायत सीईओ के समक्ष रखा।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने आमजनों से प्राप्त शिकायत एवं समस्याओं को एक-एक कर गंभीरता पूर्वक सुनकर सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आमजनों की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर आर.एस. लाल, अभिषेक गुप्ता, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय



