चुनाव तैयारियों को लेकर राजा भैया ने बुलायी जनसत्ता दल की बैठक

लखनऊ, 29 जून(हि.स.)। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने आगामी चुनाव तैयारियों को लेकर जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) की वार्षिक बैठक बुलायी है। आगामी 30 जून सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित राजनीतिक चेहरों को आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि राजा भैया इस बार पंचायत चुनाव में भी उतर सकते हैं। उनकी पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के कई कार्यकर्ता पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। राजा की बैठक कई मामले में अहम मानी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर