हमारा देश आतंकवाद सहन नहीं करेगा, सेना की कार्रवाई का स्वागत: नरेश उत्तम पटेल
- Admin Admin
- May 10, 2025

फतेहपुर, 10 मई (हि.स.)। जिले में शनिवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नरेश उत्तम पटेल ने अपने कैंप कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा देश आतंकवाद सहन नहीं करेगा। सेना ने आतंकवाद को समाप्त करने के लिए जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया, उसे सपा पार्टी पूरा समर्थन करती है। यह सराहनी कार्य है। हर हाल में आतंकवाद जड़ से समाप्त होना चाहिए।
बिन्दकी नगर के ललौली रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में फतेहपुर के सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल ने शनिवार को लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समस्याएं जल्द से जल्द हल की जानी चाहिए। इस मौके पर सांसद नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि किसी भी तरह का आतंकवाद हमारा देश सहन नहीं करेगा और आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के प्रयास सराहनीय है। जिनका हम सब लोग स्वागत करते हैं। आतंकवाद जड़ से मिटाया ही जाना चाहिए। इस मौके पर सपा नेता महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, गणेश वर्मा, दयालू गुप्ता, महंगू निषाद सहित तमाम सपाई मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार