जापान में सीवेज के गड्ढे में ड्राइवर समेत समाए ट्रक को 15 दिन में खोजा जा सका

टोक्यो, 12 फरवरी (हि.स.)। जापान के अभियंता और भू-वैज्ञानकों ने सीवेज के गड्ढे में ड्राइवर समेत समाए ट्रक को खोजने में सफलता प्राप्त कर ली। उन्हें ट्रक को खोजने में 15 दिन का वक्त लगा। यह ट्रक यशियो के सैतामा प्रांत में एक चौराहे पर अचानक सड़क टूट जाने से निर्मित गड्ढे में समा गया था। अधिकारियों के अनुसार, बचाव की पूरी कोशिशों के बावजूद यह ट्रक सड़क के नीचे गुजर रही सीवेज लाइन में धंसता चला गया।

जापान टुडे के अनुसार, इस ट्रक का पता लगाने के लिए ड्रोन का उपयोग किया गया। ड्रोन से ली गई तस्वीरों में सड़क से 30 मीटर नीचे सीवेज पाइप में ट्रक का केबिन नजर आया। इन तस्वीरों से पता चलता है कि ट्रक के केबिन के अंदर एक मानव शरीर है। अधिकारियों का कहना है कि गंदे पानी के तेज प्रवाह और लगभग पांच मीटर व्यास वाले पाइप में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस के उच्च स्तर के कारण बचावकर्मी पाइप में प्रवेश नहीं कर सकते हैं।

राज्य के गवर्नर मोटोहिरो ओनो ने संवाददाताओं से कहा कि बचावकर्मी अस्थायी समानांतर गड्ढा खोदकर ट्रक के केबिन को ऊपर लाने का प्रयास करेंगे। इस प्रक्रिया में लगभग तीन महीने का समय लग सकता है। इस गड्ढे ने 74 वर्षीय ट्रक ड्राइवर को निगल लिया। बचावकर्मियों ने भारी मशीनरी की मदद से कीचड़ और मलबे को साफ करने की कोशिश की। फिलहाल काम रोक दिया गया है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

   

सम्बंधित खबर