जतिन किशोर ने स्वर्ण पदक विजेता गगन सिंह जम्वाल को बधाई दी
- Rahul Sharma
- Nov 27, 2024

जम्मू। स्टेट समाचार
सूचना निदेशक जतिन किशोर ने हाल ही में जम्मू में आयोजित जिला और जम्मू-कश्मीर रोलर स्केट्स हॉकी चैम्पियनशिप तथा जम्मू-कश्मीर मास्टर गेम्स रोलर हॉकी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए सूचना और जनसंपर्क निदेशालय के कर्मचारी गगन सिंह जम्वाल को बधाई दी।
जतिन किशोर ने गगन तथा उनकी टीम की जीत को अभूतपूर्व बताया और स्वर्ण पदक जीतने हेतु उनकी सराहना की। उन्होंने तमिलनाडु के कोयंबटूर में आगामी राष्ट्रीय रोलर हॉकी चैम्पियनशिप में गगन की सफलता के प्रति आशावादी होते हुए उनकी प्रतिभा की सराहना की।